Breaking :
||पलामू में हथियार तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद, बिहार से करता था हथियारों की तस्करी||भीषण गर्मी और लू के कारण झारखंड में KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, सरकार ने जारी किया आदेश||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद
Monday, April 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

ED की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पांच घंटे से कर रही पूछताछ, सीएम हाउस के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पांच घंटे से पूछताछ कर रही है। इस बीच ईडी के अधिकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ फाइल लेकर पहुंचे हैं। पूछताछ के बाद उन्हें मुख्यमंत्री आवास के अंदर नहीं जाने दिया गया। ईडी अधिकारियों के हाथ कई फाइलें लगी हैं। ऐसे में आशंका है कि इन फाइलों के आधार पर मुख्यमंत्री से आगे भी पूछताछ की जायेगी।

गौरतलब है कि शनिवार दोपहर 1:06 बजे भारी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी। इसके बाद ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री से पूछताछ शुरू कर दी है। उधर, मुख्यमंत्री आवास के पास भी बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान पहुंचे हैं।

Jharkhand ED CM House
Jharkhand ED CM House

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के दौरान विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंच गये हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी है। अगर कोई भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करता है तो रांची जिला प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

जिला प्रशासन की टीम सभी लोगों से अनुरोध कर रही है कि वे प्रदर्शन न करें और शांतिपूर्वक वापस लौट जायें। जिला प्रशासन की टीम लाउडस्पीकर के जरिये लोगों से अपील कर रही है। एसडीओ ने बताया कि धारा 144 लागू कर दी गयी है। यह शनिवार रात 11:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

Jharkhand ED CM House