Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित
Wednesday, May 1, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरनौकरीपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में 23 फ़रवरी को लगेगा रोजगार मेला, विभिन्न पदों पर होगी बंम्पर भर्ती

लातेहार : राज्य के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजित कराने के उद्देश्य से लातेहार जिला नियोजनालय के तत्वाधान में स्थानीय जिला खेल स्टेडियम में 23 फ़रवरी 2024 यानी कल सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें झारखंड के कई प्रमुख नियोजक उपस्थित रहेंगे। इस मेले में उपस्थित नियोजक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगे।

लातेहार जिला नियोजनालय पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। यदि वह पूर्व में निबंधित नहीं है तो रोजगार मेले से पूर्व उम्मीदवार विभाग के अधिकृत पोर्टल https://rojgar.jharkhand.gov.in/ पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि इस मेले में झारखंड राज्य में निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के प्रावधानों का अनुपालन किया जायेगा।

झारखंड राज्य के किसी भी योजनालय में निबंदित नियोजन कार्ड
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की छाया प्रति
आधार कार्ड की छाया प्रति
स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति
बायोडाटा की दो कॉपी
दो फोटो

उन्होंने बताया कि इस मेले में विभिन्न कंपनियों में CRE, ऑटोकैड इंजीनियर, P way इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, टीचर, असिस्टेंट मैकेनिक, LIC एजेंट, टैक्स कलेक्टर आदि पदों के लिए रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। विभिन्न पदों के लिए अधिक से अधिक रिक्तियां प्राप्त करने के लिए अन्य कंपनियों से लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है। ताकि बेरोजगार युवक-युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार पाने का अवसर प्रदान किया जा सके।

नियोक्ता निजी क्षेत्र से हैं इसलिए वे साक्षात्कार रिक्ति और सेवा शर्तों के लिए जिम्मेदार हैं। रोजगार कार्यालय केवल सुविधाप्रदाता के रूप में कार्य कर रहा है। इसके लिए कोई यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा।

नोट: रिक्ति की विस्तृत विवरणी जिला वेबसाइट latehar.nic.in /जिला नियोजनालय के सूचना पट्ट पर देखी जा सकती है।

लातेहार रोजगार मेला 2024