Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Monday, May 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी आठ बसों में लगी आग, साजिश या हादसा जांच में जुटी पुलिस

रांची : राजधानी के कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड में पहले पांच बसों में आग लगी, फिर एक घंटे के अंदर तीन और बसें भी आग की चपेट में आ गयीं। आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक लपटें दिखायी दे रही थीं।

घटना गुरुवार दोपहर एक बजे की है। पहले पांच बसों में आग लगी, जिस पर काबू पा लिया गया। करीब एक घंटे बाद फिर तीन बसों में आग लग गयी। आग की चपेट में निशांत ट्रैवलर्स, मां भवानी ट्रैवल्स, राधेश्याम और एलडी मोटर्स कंपनी की बसें आयी हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले दो बसों में आग लगी। तभी दूर खड़ी दो और बसों में आग लग गयी। यह किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। खड़गड़ा बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आग पर काबू पाने के बाद कुछ ही घंटों में तीन और बसें आग की चपेट में आ गयीं। आग की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गयी। दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आठ गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। गाड़ी के ड्राइवर और अन्य कर्मचारी भी हैरान हैं कि आग ने इतना भयावह रूप कैसे ले लिया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं।