Breaking :
||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: लूट और फायरिंग की कई घटनाओं में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार, जेल में बंद साथी को छुड़ाने के लिए जुटा रहे थे रकम

पलामू : मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद एक साथी को छुड़ाने के लिए एवं बेरोजगारी के कारण लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में शामिल एक अपराधी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही मेदिनीनगर शहर एवं चैनपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई लूट एवं फायरिंग की कई घटनाओं का उदभेदन हुआ है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। गुरुवार को एसपी कार्यालय में सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने मामले का खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि सभी आरोपी बेरोजगार रहने और जेल में बंद अपने एक साथी आनन्द कुमार को छुड़ाने के लिए कोर्ट कचहरी में होने वाले खर्च जुटाने के लिए चैनपुर और शहर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीने से लूट की लगातार वारदात को अंजाम दे रहे थे। 15 दिनों में मामले के उदभेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस दौरान पांच अपराधी पकड़े गये। उनके पास से लूट में इस्तेमाल एक देसी कट्टा, बाइक, मोबाइल आदि बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में सदर थाना क्षेत्र के लहसुनिया के विक्रम यादव, चैनपुर के सोनार मुहल्ला के अभिषेक सोनी उर्फ गोलू, अजय मालाकार, पंडवा के कजरी के मंदीप कुमार उर्फ मुन्ना एवं शहर थाना क्षेत्र के भट्टी मुहल्ला के विपुल कुमार सिंह शामिल हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एएसपी ने बताया कि पांच जनवरी 2023 को बंधन बैंक के रिलेशन ऑफिसर से चैनपुर के मंगरदाहा स्थित शिव मंदिर के पास दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर 35 हजार नगद, स्मार्टफोन, बायोमेट्रिक डिवाइस आदि लूट लिया गया था। इसी तरह 18 मई को भिखही मोड़ के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति से पिस्टल का भय दिखाकर एक पल्सर बाइक, मोबाइल फोन एवं 25 सौ रूपए नगद लूट लिया गया था। 25 मई को चैनपुर बाजार स्थित पुराना हॉस्पिटल के पास सीएसपी में लूट हुई थी। एक मोबाइल 20 हजार नगद और बैग लूट लिया गया था।

आठ जुलाई को चैनपुर के वेद प्रकाश आर्य के घर पर राज सोनी उर्फ मोनू कुमार उर्फ बुकी, मीठु सोनी, विजय प्रसाद एवं दो अज्ञात अपराधकर्मियो द्वारा गोली चलायी गयी थी। कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अप्राथमिकी आरोपी मंदीप कुमार उर्फ मन्नु पासवान को पूछताछ हेतु थाना लाया गया। इस क्रम में उक्त सभी कांडो में संलिप्त अपराधकर्मियों के संबंध में जानकारी स्पष्ट हुई। अपनी संलिप्तता भिखही मोड़ पर हुए लूट, मंगरदाहा स्थित शिव मंदिर के पास हुए लूट तथा शहर थाना क्षेत्र के पंजाब बैंक के पास हुए लूट एवं चैनपुर में वेद प्रकाश आर्य को गोली मारने में स्वीकार की। इसके पास से इसका मोबाइल फोन तथा शहर थाना क्षेत्र के पंजाब बैंक के पास हुए लूट का आधारकार्ड बरामद किया गया। इसकी निशानदेही पर विपुल कुमार सिंह, विक्रम यादव, अभिषेक कुमार उर्फ गोलू एवं अजय मालाकार को गिरफ्तार किया गया।

अनुसंधान के क्रम में विपुल कुमार सिंह से पूछताछ की गयी। इनके द्वारा चैनपुर 08/23, 131/23, 122/23, 177/23 एवं शहर थाना कांड सं. थाना कांड सं. 208/23 में अपनी संलिप्तता के बारे में बताया गया एवं उसकी निशानदेही पर उपरोक्त घटना में प्रयोग किया गया एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली इसके द्वारा छुपाये गये जगह से बरामद किया गया।

विक्रम यादव ने पूछताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता चैनपुर कांड सं. 131/23 में बताया गया एवं इसकी निशानदेही पर उक्त कांड में लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया।

अभिषेक कुमार उर्फ गोलू से पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा चैनपुर थाना कांड सं 08/23 में संलिप्त होने की जानकारी दी गयी। उसकी निशानदेही पर उक्त कांड में लूटा गया बायोमैट्रिक डिवाईस को बरामद किया गया। अजय कुमार मालाकार द्वारा द्वारा बताया गया कि उसकी मोटरसाइकिल का प्रयोग लूट कांड में किया गया था।