लातेहार: जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाने के मामले में ग्राम प्रधान समेत चार आरोपी गिरफ्तार
नितीश कुमार यादव/हेरहंज
लातेहार : जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के केडू गांव में ग्राम प्रधान द्वारा आदिवासी भिखारी गंझू को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल ग्राम प्रधान और उसके बेटे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम प्रधान नासिर अंसारी (पिता स्वर्गीय दुखन अंसारी), बाबर अंसारी (पिता नासिर अंसारी), विनोद सिंह उर्फ विनोद पाहन (पिता रामदेव सिंह) और बृजमोहन भुइयां (पिता स्वर्गीय प्रभु भुइयां) (सभी ग्राम केडू, हेरहंज, लातेहार) शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें :- लातेहार में ग्राम प्रधान की दबंगई, निर्दोष आदिवासी ग्रामीण को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया, समाज से किया बाहर, दहशत में परिवार

मंगलवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ दिलू लोहरा ने बताया कि 10 सितंबर को गांव के बहिष्कृत ग्रामीण भिखारी गंझू को समाज में शामिल करने के लिए ग्राम प्रधान नासिर अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। उस बैठक में ग्राम प्रधान नासिर असारी और अन्य ग्रामीणों ने समाज में शामिल करने के लिए ग्रामीण भिखारी गंझू को सजा के तौर पर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाने का निर्णय लिया था। इसके बाद बहिष्कृत ग्रामीण भिखारी गंझू को ग्राम प्रधान नासिर अंसारी और अन्य ग्रामीणों ने जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इस संबंध में पीड़ित की पत्नी सकुंती देवी के लिखित आवेदन पर बैठक में मौजूद आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान गठित टीम ने मामले को सही पाया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवता को शर्मसार करने के इस मामले में शामिल ग्राम प्रधान व उसके बेटे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
इस छापेमारी टीम में बरवाडीह के एसडीपीओ दिलू लोहरा, पुलिस इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुअनि कैलाश कुमार मंडल, विश्वजीत कुमार तिवारी और हेरहंज थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।
Latehar Herhanj Latest News