लातेहार: दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटका मिला युवती का शव, प्रेम प्रसंग में आत्म*हत्या की आशंका
देर शाम पुलिस के नहीं पहुंचने से रातभर पेड़ से ही झूलता रहा युवती का शव
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के जालिम पंचायत के सबानो गांव के बोदा टोला में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लड़की की पहचान उसी गांव के बलकु भुइयां की बेटी पुष्पा कुमारी (18) के रूप में की गयी है। लड़की ने अपने घर से आधा किलोमीटर दूर जामुन के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की शाम साढ़े छह बजे मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकली थी। इसके बाद शाम 7.30 बजे गांव के कुछ लोगों से सूचना मिली कि आपकी बेटी ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर जब मौके पर पहुंचे तो बेटी का शव फंदे पर लटका हुआ था।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बताया जा रहा है कि लड़की ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। लड़की के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। आत्महत्या की जानकारी स्थानीय लोगों ने लातेहार पुलिस को सोमवार शाम को ही दे दी थी, पुलिस के नहीं पहुंचने के कारण रात भर लड़की का शव पेड़ में लटका रहा। लड़की के परिवार और स्थानीय लोगों को शव के पास ही रात गुजारनी पड़ी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो शव को फंदे से नीचे उतारा जा सकता था। मंगलवार को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है कि यह हत्या है या आत्महत्या।
Latehar Latest News Today