Friday, October 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची में पचास हजार का इनामी माओवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

Ranchi Maoist Arrested News

रांची : जिले के तमाड़ थाना पुलिस और सुरक्षा बलों ने सीपीआई माओवादी के 50 हजार रुपये के इनामी नक्सली एनेम हस्सा पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली तमाड़ थाना क्षेत्र के डिमनिया बेड़ा का रहने वाला है। इसके पास से एक देशी दो बंदूक पिस्तौल और चार जिंदा गोली बरामद की गयी है।

एसएसपी चंदन सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के राहरगांव और रांगामाटी के बीच एनएच 33 पर स्थित निर्मल होटल के बगल में चाय की दुकान पर एक व्यक्ति अवैध आग्नेयास्त्र और गोली के साथ खड़ा है। सूचना के बाद तमाड़ थाना और एसएसबी 26वीं वाहिनी सी कंपनी बासुकोचा तमाड़ के अधिकारी व जवानों की एक संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान पर पहुंची। इस दौरान एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वह पहले माओवादी महाराज प्रमाणिक के दस्ते में काम करता था। उसके दस्ते ने तिरुलडीह (खरसावा) थाने के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच पुलिसकर्मी मारे गये थे। इसके खिलाफ एनआईए की ओर से पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

Ranchi Maoist Arrested News

रांची में पचास हजार का इनामी माओवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

रांची में पचास हजार का इनामी माओवादी हथियार के साथ गिरफ्तार