Breaking :
||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका
Monday, April 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगढ़वापलामू प्रमंडल

गढ़वा: मुठभेड़ के बाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, JJMP उग्रवादी AK-47 के साथ गिरफ्तार

Garhwa JJMP Militant Arrested

गढ़वा : जिले के रंका थाना क्षेत्र के ढेगुरा के जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) और रंका पुलिस के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान शिवपूजन मुंडा उर्फ शिवपूजन भुईहर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से एक एके 47, चार मैगजीन, 83 गोलियां, एक वॉकी-टॉकी, चार मोबाइल, एक वर्दी, एक बैग समेत 18 छोटे सामान बरामद किये गये हैं।

पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने मंगलवार को बताया कि पिछले दो माह से जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का सक्रिय कार्यकर्ता टुनेश उरांव अपने दस्ते के सदस्यों के माध्यम से गढ़वा जिले के रमकंडा, रंका, चिनियों, भंडरिया इत्यादि क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों से लेवी वसूलने के लिए धमकी दे रहा है। निमार्ण कार्यों ये लगे मशीनरी को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हुए संवेदकों एवं आम जनता को आतंकित कर रहा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान टुनेश उरांव के दस्ते ने लेवी वसूलने के लिए खुटवों मोड़ थाना-रंका में बन रहे एलएंडटी कंपनी के पानी टंकी में सुरक्षा गार्ड की पिटायी कर दी थी। इस संबंध में 17 दिसंबर को रंका थाना में 17 सीएल एक्ट दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि टुनेश उरांव अपने दस्ते के साथ ढेगुरा स्थित सूअरमरवां जंगल में लेवी वसूलने के लिए विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। इस सूचना पर रंका, रमकंडा थाना प्रभारी के नेतृत्व में चिनियों एवं सशस्त्र बल की एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।

छापेमारी टीम जैसे ही ढेगुरा गांव की ओर स्थित जंगल के नाले के पास पहुंची, सामने से आ रहे जेजेएमपी के एरिया कमांडर टुनेश उरांव के दस्ते से मुठभेड़ हो गयी। टीम में शामिल अधिकारियों और सशस्त्र बलों ने अदम्य साहस का परिचय दिया और आत्मरक्षा के लिए टुनेश के दस्ते पर जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान रंका थाना प्रभारी को दो गोलियां लगीं, जिनमें से एक उनके सीने में लगी, लेकिन बीपी जैकेट पहने होने के कारण उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि एक गोली उनकी कलाई में लगी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया।

इस दौरान गढ़वा एसपी दीपक पांडे समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Garhwa JJMP Militant Arrested