Breaking :
||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका
Monday, April 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

धनबाद-गया रेलखंड पर हाईटेंशन तार की चपेट में आयी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूरी ट्रेन में दौड़ा करंट, दो की मौत

कोडरमा : जिले के परसाबाद स्टेशन के पास शनिवार को धनबाद गया रेलखंड पर ओवरहेड तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। घटना उस वक्त हुई जब 12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी से नई दिल्ली जा रही थी। तभी कोडरमा के परसाबाद स्टेशन के पास रेलवे की ओवरहेड तार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ऊपर गिर गयी।

घटना के दौरान रेलवे के पोल का एक हिस्सा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहे एक यात्री को लगा, जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं परसाबाद स्टेशन पर काम कर रहे तीन-चार मजदूरों को भी झटके लगे। इसमें एक मजदूर की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेल इंजन को ओवरहेड तार से जोड़ने वाले उपकरण में कुछ खराबी के कारण तार उसमें फंस गया, जो पुरूषोत्तम एक्सप्रेस के ऊपर गिर गया। इस घटना में गया निवासी यात्री संजय मांझी और मजदूर छवि शेख की मौत हो गयी। घटना के कारण पुरुषोत्तम एक्सप्रेस परसाबाद स्टेशन पर ही खड़ी रही जबकि सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस मेन लाइन खाली नहीं होने की वजह से कोडरमा में चार घंटे खड़ी रही। घटना के बाद डीआरएम समेत वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।

धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि घटना के समय आरवीएनएल के 8 संविदा मजदूर मौके पर काम कर रहे थे। ये सभी एचटी तार के संपर्क में आ गये। उनमें से एक की मौत हो गयी और एक की हालत स्थिर है और उसे सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार ट्रेन 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरी से नई दिल्ली की ओर जा रही थी, इसी दौरान कोडरमा-धनबाद रेलखंड के परसाबाद स्टेशन के पास झटका लग कर ओवरहेड तार टूट कर ट्रेन पर गिर गया। इससे पूरी ट्रेन में करंट दौड़ गया। खड़खड़ाहट की आवाज सुनकर यात्री घबरा गये और ट्रेन में अफरातफरी मच गयी। एक यात्री ने सूझबूझ से चेन पुलिंग कर दी। इसी दौरान ट्रेन परसाबाद स्टेशन के आगे जाकर रुक गयी। हादसे के बाद परसाबाद रेलवे स्टेशन कर अप और डाउन ओवरहेड वायर की बिजली बंद कर दी गयी जिसके कारण दोनों रेलवे लाइन पर परिचालन कई घंटे ठप रहा हालांकि देर शाम ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया।

मृतकों में मजदूर मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल छवी शेख (26) और बिहार निवासी संजय मांझी (24) शामिल है। मजदूर रेलवे स्टेशन के समीप नीचे फाउंडेशन का काम कर रहा था, जिसके बाद तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। वहीं जनरल बोगी में संजय मांझी आंध्र प्रदेश से काम कर लौट रहा था। वह सीट के ऊपर में बैठा था। बाहर से एक रॉड बोगी को फाड़ कर उक्त युवक के पेट में घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

Rail Accident Purushottam Express