Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Sunday, April 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

धनबाद: ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मचाया बवाल, वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी, पुलिस से मारपीट

धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के झरिया-केंदुआडीह मुख्य मार्ग स्थित सिंहनगर में शनिवार की सुबह अपनी छोटी बहन को स्कूल पहुंचा वापस भूली स्थित अपने आवास लौट रहे 12वीं के छात्र अर्णब कुमार (15) को एक ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर करीब सात घंटे तक सड़क को अवरुद्ध रखा। इस दौरान लोगों ने आसपास खड़े करीब एक सौ से अधिक हाइवा ट्रकों में भी तोड़फोड़ की।

घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवा चालकों, खलासी और ट्रांसपोर्ट के मुंसी को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस दौरान उक्त सड़क से गुजरने वाली अन्य गाड़ियों में भी लोगों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। लोगों में इतना गुस्सा था कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी आक्रोशित लोगों ने मारपीट की। वहीं सिंहनगर मार्ग, तालाब के समीप व यार्ड में में खड़े करीब सौ से अधिक हाइवा ट्रक में तोड़फोड़ की, एक ट्रक में तो लोगों आग तक लगा दी। गनीमत रही कुछ स्थानीय लोगों ने ही उस आग को बुझा दिया। वहीं इस घटना की वजह से स्कूल में फंसे स्कूली बच्चे करीब तीन घंटे विलंब से अपने घर जा सके।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि। भूली के रहने वाले दिलीप कुमार का इकलौता पुत्र अर्णब रोज की तरह आज भी अपनी छोटी बहन तीसरी कक्षा की छात्रा आरोही को कतरास मोड़ स्थित आईएसएल स्कूल छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था। तभी वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने उसे अपने चपेट में लिया। जिससे अर्णब की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन ट्रक का चालक मौके से भागने में सफल रहा, जिसके बाद लोगों ने ट्रक का टायर जला सड़क जाम कर दिया।

लोगों का आरोप था कि इस मार्ग पर अक्सर बेलगाम हो चुके हाइवा ट्रक की चपेट में आकर लोगों की मौते होती रहती है, लेकिन न तो इसपर जिला प्रशासन या बीसीसीएल प्रबंधन और न ही स्थानी जनप्रतिनिधियों के ही ध्यान जाता है। वहीं घटना के करीब सात घंटे बाद झरिया इंस्पेक्टर संतोष सिंह सहित स्थानीय नेताओं और बुद्धिजीवियों के हुई वार्ता के बाद सड़क जाम हट सका और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा सका।

Dhanbad Accident News Today