लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक
लातेहार में भीषण सड़क हादसा
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर शाम बालूमाथ-पांकी मार्ग पर हेरहंज थाना क्षेत्र के हुम्बू पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य घायल हो गये। जिसमें दो की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मृतकों की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के हुम्बू ग्राम अंतर्गत हाटाटोंगरी टोला निवासी अमित यादव का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार यादव एवं इसी थाना क्षेत्र के चुकू ग्राम अंतर्गत नावाटाड़ टोला निवासी सुभाष गंझू के पुत्र जितेंद्र गंझू तथा विशंभर गंझू के पुत्र रागिन्द्र गंझू के रूप में हुई है l जबकि घायलों में हाटा टोंगरी टोला निवासी संतोष यादव का पुत्र राहुल यादव एवं बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैंसादोन ग्राम निवासी शिवनारायण यादव के पुत्र पवन यादव व चुकू नावाटाड़ टोला निवासी राजेंद्र गंझू की पत्नी झुनिया देवी शामिल है। जितेंद्र गंझू और रागिन्द्र गंझू आपस में चाचा-भतीजा बताये जाते हैं।

सभी घायलों का इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। लेकिन पवन यादव व राहुल यादव की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में घायल पवन यादव एवं राहुल यादव की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है। इधर बालूमाथ एवं हेरहंज थाना पुलिस घटनास्थल एवं बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाटाटोंगरी निवासी सूरज यादव, राहुल यादव और पवन यादव बाइक से ब्रह्ममोरिया बाजार की ओर जा रहे थे। विपरीत दिशा से चुक्कू गांव निवासी रवींद्र गंझू, जीतेंद्र गंझू और झुनिया देवी चंदवा से वापस अपने गांव की ओर आ रहे थे। इसी दौरान हुम्बू पेट्रोल पंप के पास अचानक दोनों बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये।
लातेहार में भीषण सड़क हादसा