Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बची यात्री बस, बाल-बाल बचे यात्री

पलामू : मोहम्मदगंज थाने के कदल कुर्मी गांव के पास गाइड बांध से उतरने के दौरान गुरुवार की सुबह बदन नामक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना सुबह करीब सात बजे की है।

बस छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से जपला आ रही थी। इस घटना में बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गये। सबसे दिलचस्प बात तो यह थी कि बस को सड़क पर खींचने के लिए लाया गया हाइड्रा भी अनियंत्रित होकर पलट गया। फिर दूसरा हाइड्रा लाया गया और सबसे पहले पलटे हाइड्रा को उठाने का काम किया गया। इसके बाद बस को बाहर निकाला गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के मुताबिक इस घटना में बस में सवार पांच यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं। बस में तकनीकी खराबी के कारण वह अनियंत्रित हो गयी और सड़क से नीचे जा गिरी। दुर्घटनाग्रस्त बस सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर रुक गयी, अन्यथा बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। इस घटना से लोगों को सड़क किनारे पेड़ों का महत्व समझ में आया।

बताया गया कि इस हादसे के बाद कई यात्री उतर कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये। बस में सवार किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आयी। थाना प्रभारी अक्षय कुमार के निर्देश पर एएसआई बिपिन ठाकुर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व बस कर्मियों की मदद से बस को हटवाया। घटना का कारण बस का स्टीयरिंग अचानक फेल होना बताया जा रहा है। वहीं बगल से गुजर रहे 11 हजार बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बंद हो गयी है।

Palamu Latest News Today