Breaking :
||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…
Monday, April 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: बालूमाथ में बाइक की चपेट में आने से युवक की मौत, विरोध में चार घंटे सड़क जाम

लातेहार : शुक्रवार को बालूमाथ थाना के सामने बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। इसके विरोध में स्थानीय लोगों और परिजनों ने बालूमाथ चेक प्वाइंट के पास रांची-चतरा मुख्य मार्ग एनएच को चार घंटे तक जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के चेक नाका मुहल्ला निवासी शनिचर भुइयां का 45 वर्षीय पुत्र कैला भुइयां किसी जरूरी काम से थाना चौक के पास खड़ा था। इसी बीच विपरीत दिशा से जा रही तेज रफ्तार बाइक ने युवक को सीधी टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ अमरनाथ प्रसाद ने घायल युवक की स्थिति को गंभीर और चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। लेकिन घायल युवक की रिम्स रांची ले जाने के क्रम में चान्हो के पास मौत हो गयी। मृतक की चार बेटियां हैं। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी गीता देवी और बेटी व परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यहां उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष ही बालूमाथ मुरपा मोड़ के पास कार की चपेट में आने से मृत युवक के बड़े भाई कारू भुईया की मौत हो गयी थी।

इधर, इस घटना के विरोध में बालूमाथ रांची-चतरा मुख्य मार्ग करीब 4 घंटे तक जाम रहा। जाम स्थल पर बालूमाथ अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर, बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, अंचल निरीक्षक अनिल कुमार समेत बालूमाथ थाना के कई पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से बातचीत कर तत्काल 40 हजार रुपये कीसहायता राशि दी। मृतक की बेटियों को कन्यादान योजना, पारिवारिक लाभ योजना, विधवा पेंशन सहित हर सरकारी सुविधा देने का आश्वासन दिया, तब उपस्थित परिजनों ने जाम हटाया।

इस दौरान भाजपा नेता गंगेश्वर यादव, अमित कुमार, राजद नेता सुरेश राम, प्रीतलाल यादव, श्याम सुंदर यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आमिर हयात, बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा, उप मुखिया अमित कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहकर सक्रिय भूमिका निभायी। साथ ही अपनी ओर से मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

Balumath Latehar Accident News