Saturday, February 8, 2025
लातेहार

बारियातू में हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाने का निर्णय, प्रखंड कमिटी गठित

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में हिंदू नववर्ष उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर समाजसेवी झूलन प्रसाद भगत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लातेहार जिला हिंदू नववर्ष उत्सव समिति के ध्रुव कुमार पांडेय, सचिव रवि कुमार सिंह ने उपस्थित सदस्यों के बीच हिंदू नववर्ष उत्सव पर सभी क्षेत्रों के मंदिर की सजावट तथा साफ-सफाई करने, ध्वज लगाने एवं 2 अप्रैल को लातेहार जाने के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

इसके पश्चात सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय हिंदू नववर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष झूलन प्रसाद भगत, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह जीवन, कामेश्वर प्रजापति, बिनोद राम, बाल याद, महासचिव अरविंद कुमार सिंह सचिव गणेश गंझू, निरंजन राम, संजय प्रसाद पीकू, कृष्ण कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष कुलेश्वर यादव मीडिया प्रभारी संजय राम, सोशल मीडिया प्रभारी विनोद यादव, संरक्षक लव कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद, बृजमोहन राम, गोपाल यादव, जनार्दन पांडेय, गौरी शंकर उरांव, राजन यादव, दीपक सिंह, कुंवर प्रसाद मनोनीत किये गए।