Breaking :
||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म

रामनवमी जुलूस के दौरान सामाजिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार एसपी ने रामनवमी पर्व को लेकर बालूमाथ पूजा समिति के साथ की बैठक

लातेहार : रामनवमी त्योहार को लेकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने शुक्रवार को बालूमाथ रामनवमी पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस और झांकी के मार्गों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस त्योहार के दौरान सामाजिक माहौल को बिगाड़ने, हुड़दंग करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने कहा कि रामनवमी त्योहार को लेकर बालूमाथ थाना क्षेत्र में अर्धसैनिक, सुरक्षा बल के साथ काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

वही इस दौरान बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने समिति सदस्यों को कहा कि सभी जुलूस निर्धारित मार्ग के माध्यम से ही जाएंगे और निर्देशों का पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान घातक हथियार और बगैर लाइसेंस का जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा।

मौके पर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, निवर्तमान थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, सुरेंद्र गुप्ता, मोहम्मद शमीम, भाजपा नेता सुनील पांडे, रविंद्र सिन्हा, अमित कुमार, लक्ष्मण कुशवाहा, राम कुमार गुप्ता, सूरज कुमार, अखिलेश गुप्ता, अशोक साहू, रघुनंदन सोनी, विजय प्रसाद, सभी पंचायतों के पंचायत जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Ramnavami