Breaking :
||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…
Monday, April 29, 2024
बरवाडीहलातेहार

अब छिपादोहर में पूर्व की तरह ट्रेन ठहराव की मांग, ग्रामीणों ने स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, दिया अल्टीमेटम

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर रेलवे स्टेशन में पूर्व की तरह सवारी ट्रेनों के ठहराव की मांग लगातार लंबे समय से चली आ रही है। जिसको लेकर छिपादोहर में विभिन्न पंचायत से आये ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम सभा के बैनर तले जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर डीआरएम के नाम स्टेशन प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ग्रामीणों ने पूर्व की तरह छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस, जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस व सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की।

मौके पर जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने बताया कि ट्रेन ठहराव के नाम पर हमारे क्षेत्र के लोगों को अनदेखा करने का काम रेलवे बोर्ड समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद जहां बरवाडीह में कुछ ट्रेनों का ठहरा मिला। इसके बाद भी कई ट्रेनों का ठहराव अब तक बाकी है।

वहीं दूसरी ओर पूर्व की तरह छिपादोहर रेलवे स्टेशन में कई सवारी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था। उसके बाद भी अब तक छिपादोहर के प्रति ध्यान आकर्षित नहीं किया गया है। यह क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार है। जिसके खिलाफ अब आंदोलन शुरू हो गया है और यह चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।

जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने मांग पत्र के माध्यम से रेलवे को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

मौके पर छिपादोहर मुखिया बेरोनिका कुजूर, हरातू मुखिया साकी देवी, लात मुखिया ईश्वरी देवी, पूर्व मुखिया जग सहाय सिंह, महेश कोरवा, सुरेंद्र कोरवा, अरुण ठाकुर, जितेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।