Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Saturday, April 27, 2024
गारूलातेहार

लातेहार: भारी बारिश से गिरा खपरैल मकान, बेघर हुआ बुजुर्ग दंपति, सरकारी मदद की आस

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के गारू प्रखंड अंतर्गत धांगरटोला पंचायत निवासी बुजुर्ग दंपति का खपरैल मकान भारी बारिश से धराशायी हो गया है। जिससे माणिकचंद शाह एवं उनकी पत्नी शांति देवी बेघर हो गये हैं।

पीड़ित माणिकचंद शाह ने बताया कि विगत दिनों हुई भारी बारिश से खपरैल मकान ध्वस्त हो गया है। जिसके बाद से पत्नी के साथ इधर-उधर भटकने को विवश हो गये है। उन्होंने बताया कि मकान ध्वस्त हुए लगभग 25 दिन से ज्यादा हो गये। लेकिन किसी ने हमारी सुध नहीं ली।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना पंचायत के मुखिया को भी दे दी गयी है। लेकिन उन्होंने मामले को लेकर गंभीरता नही दिखायी, लिहाजा बुजुर्ग दंपति को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बहरहाल यदि ग्रामीणों को पेंशन, आवास जैसी मूलभूत सुविधायेँ भी मयस्सर नही हो पा रही है। तो ऐसे में प्रखंड प्रशासन पर सवालिया निशान लगना लाज़मी है।

इधर इस मामले की सूचना के बाद धांगरटोला पंचायत समिति सदस्य बरखा कुमारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा यह बहुत ही गंभीर समस्या है। चुकी दोनों ही पीड़ित पति-पत्नी बुजुर्ग है और उनका बेशकीमती और दैनिक उपयोग की कई जरूरी सामान मकान के मलबे में दबा हुआ है। जिससे उन्हें खाने-पकाने, रहने, सोने समेत कई तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने कहा बुजुर्ग दंपति को सरकारी लाभ से तत्काल लाभान्वित करना चाहिए था। लेकिन प्रशासन ने अबतक गंभीरता नही दिखायी है। बरखा कुमारी ने प्रखंड प्रशासन से मांग की है तत्काल पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए उन्हें सरकारी आवास का लाभ दिया जाए।

इधर, प्रधानमंत्री मंत्री आवास के प्रखंड समन्वयक शिव यादव ने बताया कि मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद कागज़ी प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें हर संभव मदद किया जाएगा।