Breaking :
||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप||मोदी ने किया झारखंड और बिहार को नक्सलवाद से मुक्त : अमित शाह||किसी के माई के लाल में दम नहीं की आरक्षण को खत्म कर दे : राजनाथ सिंह||झारखंड में 13 मई से खुलेंगे सभी सरकारी व निजी विद्यालय, सरकार ने जारी किया आदेश||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा
Saturday, May 11, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

बालूमाथ के मगध कोल परियोजना में मनाया गया 66वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह

लातेहार : खान सुरक्षा महानिदेशालय राँची क्षेत्र के तत्वाधान में मगध संघमित्रा क्षेत्र अंतर्गत मगध परियोजना में 66वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोहपूर्वक मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ तथा संचालन क्षेत्रिय सुरक्षा अधिकारी शंभुनाथ ने की।

15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलने वाले इस सुरक्षा सप्ताह में मगध परियोजना का निरीक्षण खान सुरक्षा निदेशक आफताब अहमद सह एनटीपीसी चट्टी बारियातू कोयला खनन परियोजना की दल ने किया। जिसमे कन्वेनर यतीश कुमार, सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार मोहंती, कोलियरी इंजीनियर विजेन्द्र सिंह, सहायक प्रबंधक प्रमोद चौधरी, उत्खनन अभियंता इमादुदीन सा पीपी, सर्वेक्षक सनी सूर्यवंशी एवं वर्कमैन इंस्पेक्टर बिमलेश प्रसाद मौजूद थे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

खान सुरक्षा निदेशक और उनकी निरीक्षण दल ने पहले मगध परियोजना के कार्यालय परिसर में स्तिथ वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंची जहां पर उन्होंने सुरक्षा सप्ताह में हो रही गतिविधियों का जायज़ा लिया एवं वरिष्ठ अधिकारीयों से बातचीत की। साथ ही मगध परियोजना पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति भी देखी गयी।

सुरक्षा संबंधित विषयों पर चर्चा के बाद निदेशक एवं उनकी दल मगध परियोजना में स्तिथ क्षेत्रीय गुणवत्ता कार्यालय समीप कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां सभी अथितियों का औपचारिक स्वागत पगड़ी पहनाकर परंपरागत संथाली नृत्य के साथ किया गया। इसके बाद सभी ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लगाये गये स्टॉल्स का निरीक्षण किया गया और जानकारियां ली गयीं।

तत्पश्चात इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आफताब अहमद ने सुरक्षा ध्वज फहराकर सभी को सुरक्षा की शपथ दिलवाने के साथ द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। साथ ही साथ अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी कोयला कामगारों के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने सुरक्षा शपथ ली कि वे सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अपने आपको समर्पित करेंगे तथा सभी वैधानिक प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रयत्न करेंगे।

सुरक्षा शपथ में इस बात पर जोर दिया गया कि सीसीएल परिवार शून्य क्षति दक्षता प्राप्त करने हेतु हर संभव प्रयास करेगा। इसके बाद नाटक एवं अन्य नृत्य, संगीत सुरक्षा संदेश को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत किये गये। दर्शकों के मनोरंजन और जागरूक करने के लिए खदान में सुरक्षा संबंधित विषयों पर नाटक भी प्रस्तुत किये गये। साथ ही कविता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी कामगारों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

मौके पर मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक ने सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कई बातें कही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। मौके पर मुख्य अथिति आफताब अहमद ने मगध परियोजना की सुरक्षा संबंधित कदमों की प्रशंसा की और कहा कि सुरक्षा संबंधित स्टॉल्स लगाना एवं लोगों को इसकी जानकारी देना मगध परियोजना सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मौके पर काफी संख्या में सीसीएल के अधिकारी कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिकारी शंभूनाथ ने की।

Balumath Magadh Coal Project News