Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू का तीन दिवसीय धरना समाप्त, सौंपा तीन सूत्री मांग पत्र

लातेहार : अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी का तीन दिवसीय धरना आज उपायुक्त को 3 सूत्री मांग पत्र सौंपकर समाप्त हुआ।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू का हल्ला बोल

मौके पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि अंचल में फैले भ्रष्टाचार के लिए जनता के मुद्दों पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अगर आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो पार्टी आगामी कार्यक्रमों के लिए भी तैयार है। अंचल को दलालों से मुक्त कर स्वच्छ वातावरण बनाना प्रशासन का काम है। कोई भी व्यक्ति को अवैध पैसा काम के लिए देना पड़े तो आजसू पार्टी उनके लिए हमेशा लड़ने को तैयार रहेगी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वही मौके पर केंद्रीय सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी दबे कुचले लोगों की आवाज है। आज तीन दिवसीय कार्यक्रम को जनता ने सफल बना कर यह संदेश दिया है। कहीं ना कहीं अंचल कर्मी भ्रष्टाचार में संलिप्त है, उन पर कार्रवाई हो नहीं तो आगे रास्ते खुले हुए है।

जिला उपाध्यक्ष श्रवण पासवान ने कहा हम जनता की आवाज बनकर हर समय अपनी मांगों को रखते हैं। आंदोलन करना हमारा शौक नहीं मजबूरी है। जनता के मुद्दों पर अगर सरकार ऐसा रवैया रखेगी तो आजसू पार्टी हर कदम पर जवाब देने को तैयार है।

मौके पर संजय तिवारी ने कहा कल 1000 आवेदन मुख्य सचिव तथा ईडी को भेजा जाएगा और कार्रवाई की मांग की जाएगी। मौके पर अन्य कई वक्ताओं ने भी अपनी बातों को रखा।

मौके पर जिला प्रवक्ता नितेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र दास, ओबीसी जिला अध्यक्ष कुंदन जयसवाल, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष राजा दुबे, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष शंकर उरावं, विकास साहू, राहुल दुबे, कुंदन तिवारी, नब्बू भुइयां, रीमा देवी, संजय तिवारी, प्रीतम गुप्ता, जसोदा कुँवर, पूजा देवी, महेंद्र उराँव, जनार्दन साहू, नंदकिशोर यादव, कुलदीप उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।