लातेहार: बालूमाथ में हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ-पांकी मार्ग पर थाना क्षेत्र के बनियों ग्राम के पास हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के टमटम टोला निवासी खेदन बैठ के पुत्र गौतम रजक के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें :- लातेहार के युवक पुलिस की वर्दी में रांची के इलाके में करते थे लूटपाट, चार गिरफ्तार
घायल युवक को लातेहार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रमेश उरांव, भाजपा कार्यकर्ता पवन गुप्ता और वीरेंद्र कुमार के सहयोग से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर अलीशा टोप्पो ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।
इस घटना में गौतम रजक को सिर, पैर और सीने में गंभीर और आंतरिक चोटें आयीं हैं। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार गौतम रजक झाबर ग्राम की ओर से अपने घर बालूमाथ टमटमटोला की ओर आ रहा था इसी दौरान हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
Balumath Latehar Latest News