Breaking :
||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा||पलामू: चतरा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सतबरवा के सरकारी शिक्षक कर रहे थे नारेबाजी, वीडियो वायरल||पलामू: प्रेम प्रसंग में युवक ने फां*सी लगाकर की आत्म*हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Friday, May 10, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

अप्रैल में जारी होगा मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट, टॉपर्स को जैक देगा इनाम

Jharkhand Matric-Intermediate Results 2024

रांची: राज्य में मैट्रिक और इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड समय पर रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है, जिसके लिए इन दिनों कॉपियों की जांच की जा रही है। 9 मार्च से शुरू हुई कॉपियों की जांच को इस महीने के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद 15 दिनों के भीतर टेबुलेशन का काम पूरा कर अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक रिजल्ट प्रकाशित करने की योजना बनायी गयी है।

इस संबंध में जेएसी अध्यक्ष अनिल महतो ने कहा कि हमारी कोशिश है कि रिजल्ट देने में कोई देरी न हो। इसलिए कॉपियों की जांच तेजी से की जा रही है। हालांकि, जेपीएससी समेत कुछ परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। इस वजह से कॉपियों की जांच की रफ्तार जरूर धीमी हो गयी है।

जैक अध्यक्ष ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर्स को जैक द्वारा सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 3 लाख रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 2 लाख रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 1 लाख रूपये की राशि दी जायेगी।

इस साल 6 फरवरी से 26 फरवरी तक राज्य में आयोजित मैट्रिक इंटर की परीक्षा में 7.66 लाख छात्र शामिल हुए हैं, जिनमें से 4 लाख 21 हजार 678 छात्र मैट्रिक में और 3 लाख 44 हजार 822 छात्र इंटरमीडिएट में हैं। इन दिनों परीक्षा आयोजित होने के बाद जैक बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच की जा रही है, जिसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों में 67 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। इन मूल्यांकन केंद्रों में से 36 केंद्र मैट्रिक और 31 केंद्र इंटरमीडिएट के लिए बनाये गये हैं। इस बार मूल्यांकन के तरीकों में बदलाव किया गया है। मार्क्स फाइल का प्रारूप भी बदल दिया गया है, जिसके तहत अंकों की तीन बार जांच की जा रही है। मार्क्स फाइल ओएमआर सीट आधारित होगी। जैक ने परीक्षकों को मूल्यांकन के दौरान 25 अभ्यर्थियों के अंक मार्क्स फाइल में लिखने का निर्देश दिया है।

Jharkhand Matric-Intermediate Results 2024