Saturday, March 22, 2025
पलामू प्रमंडलमहुआडांड़लातेहार

लातेहार: महुआडांड़ में नदी किनारे पड़ा मिला अधेड़ का शव, डूबने से मौत की आशंका

लातेहार : मंगलवार की सुबह महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा गांव में नदी किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने देखा। ऐसा लग रहा था मानो रात में नदी में आयी बाढ़ के साथ शव कहीं से बहकर आ गया हो। पानी में होने के कारण शव की पहचान भी नहीं हो पा रही थी। इसके बाद ग्राम प्रधान सुरेश उरांव ने इसकी सूचना महुआडांड़ थाने को दी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों को इकट्ठा किया। इस दौरान उसकी पहचान महुआडांड़ के राजडंडा गांव निवासी जेराल्ड लकड़ा (65) के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंची। जहां मृतक के परिजनों को बुलाया गया और आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया।