Breaking :
||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…
Monday, April 29, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल समेत बालूमाथ की आठ खबरें

Latehar Balumath Latest News

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

अज्ञात स्कॉर्पियो के धक्के से पेपर वितरक हुआ घायल

लातेहार : रविवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित चेकनाका के पास अज्ञात स्कॉर्पियो के धक्के से एक न्यूज पेपर वितरक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के चट्टी टोला मोहल्ला निवासी संतोष लाल के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घायल अवस्था में युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद ने उसका इलाज किया। मिली जानकारी अनुसार घायल सूरज कुमार न्यूज पेपर वितरण करने प्रखंड कार्यालय की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक स्कॉर्पियो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह घायल हो गया।

बरियातू गांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो घायल, एक रिम्स रेफर

लातेहार : बालूमाथ-चतरा मार्ग पर बारियातू गांव के पास कार दुर्घटना में एक महिला समेत दो कार सवार घायल हो गये। घायलों में छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत रामगढ़ निवासी रुद्र प्रताप सिंह की पत्नी करुणा सिंह एवं राम पलक पांडे के पुत्र दुर्गेश पांडे शामिल हैं।

दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के पश्चात करुणा सिंह की स्थिति को गंभीर और चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सभी कर सवार लोग बिहार के गया जिले से अपने घर छत्तीसगढ़ राज अंतर्गत रामगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान वे सभी अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गये।

बाइक दुर्घटना में युवक घायल, रिम्स रेफर

लातेहार : रविवार की शाम करीब 6:00 बजे बालूमाथ-चंदवा मार्ग पर मकईयाटाड पुलिस विकेट के पास बाइक दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल बाइक सवार की पहचान बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के बडका बालूमाथ मोहल्ला निवासी हीरा ठाकुर के पुत्र बृजेश ठाकुर के रूप में हुई है।

घायल युवक को मकईयाटाड पुलिस विकेट प्रभारी रामजी ठाकुर की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उसका इलाज किया। लेकिन घायल बृजेश ठाकुर की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।

इस बाइक दुर्घटना में बृजेश ठाकुर के हाथ की दो उंगलियां टूट गयीं हैं। साथ ही शरीर के कई अंगों में चोटें आयीं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार घायल बृजेश कुमार मकईया टाड बाजार से बालूमाथ लौट रहा था। इसी दौरान वह पिकेट के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सीएचसी परिसर में हुई साफ-सफाई

लातेहार : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आज रविवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई की गयी। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छ रहने से स्वस्थ रहना आम बात है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य का प्रतीक है। उन्होंने सभी लोगों से अपने आसपास के घरों के नजदीक मैं पहले कूड़े-कचरे और गंदगी को हमेशा साफ सफाई करने का आह्वान करते हुए स्वस्थ रहने की अपील की l

मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मृत्युंजय कुमार पंकज पांडे, एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी, अनिल कुमार, दिव्यांशु कुमार, विमला कुमारी, रीता टोप्पो, मुकेश कुमार, जयराम सिंह समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी।

सीसीएल मगध परियोजना के सौजन्य से 100 मच्छरदानी का वितरण

लातेहार : बालूमाथ मगध संघमित्रा क्षेत्र अंतर्गत संचालित मगध कोलियरी क्षेत्र के अमरवाडीह ग्राम कार्यक्रम आयोजित कर अर्पिता महिला मंडल के मार्गदर्शन में विभानाथ की अध्यक्षता में परियोजना पदाधिकारी सत्यनारायण सडाला, हसबुन निशा, अंजू कुमार, श्वेता प्रियदर्शी, दीप्ति चटर्जी की मौजूदगी मे मगध संघमित्रा क्षेत्र की अपराजिता महिला समिति ने अमारवाडी पंचायत के फूलबसिया गांव में एक कल्याण गतिविधि का आयोजन किया।

इस अवसर पर 100 ग्रामीण जनता को डेगू बिमारी से बचाव के लिए मच्छरदानी का वितरण किया। साथ ही उपस्थित लोगों के बीच मिठाई वितरित किया गया।

लातेहार कांग्रेस विधानसभा प्रभारी ने बालूमाथ में कांग्रेसियों के साथ की बैठक

पंचायत स्तर एवं बुथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत करने का निर्देश

लातेहार : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सह लातेहार विधानसभा प्रभारी चतरा निवासी बद्री राम बालूमाथ पहुंचकर प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात के आवास में कांग्रेसियों के साथ एक बैठक की।

बैठक में सर्वप्रथम जिले से आये कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षों से पंचायत कमेटी एवं बूथ कमेटी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गयी। उन्होंने मौजूद प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे कार्यकर्ताओं के साथ जाकर पंचायत कमेटी एवं बूथ कमेटी मजबूत करें ताकि आने वाला चुनाव महागठबंधन के पक्ष में रहे।

इस मौके पर संजय कुमार जसवाल, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, बारियातू प्रखंड अध्यक्ष रिगन कुमार, हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद यादव सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर लोगों ने तंबाकू निषेध हेतु लिया शपथ ग्रहण

लातेहार : रविवार को मालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर तंबाकू निषेध हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मी और एएनएम आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।

इस अवसर पर चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया और कहा कि तंबाकू के सेवन करने से कैंसर जैसे असाध्य रोग होता है, जो लोगों के लिए जान लेवा है। उन्होंने सभी लोगों से तंबाकू का सेवन नहीं करने की अपील की।

मौके पर केंद्र की चिकित्सक के अलावे एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी, अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार, दिव्यांशु कुमार, एएनएम रिता कुमारी, विमला कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी मृत्युंजय कुमार, पंकज पांडे, मुकेश भारती, जय राम सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे।

कस्तूरबा विद्यालय की घटना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय : अनीता देवी

घटना के दूसरे दिन जिला शिक्षा एंव बिजली विभाग का जांच दल पहुंचा

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तसतबार में बीते शुक्रवार को अचानक बिजली शॉर्ट सर्किट से कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्राओं में भगदड़ मच गयी थी, इस हादसे में चार छात्राएं घायल हो गयी थीं।

घटना के दूसरे दिन रविवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सवाल उठाये। बताया गया कि आखिरी स्कूल में अचानक 11 हजार वॉल्ट का करंट कैसे प्रवाहित हो गया। यदि ऐसा हुआ भी तो विद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एमसीबी की स्थिति क्या थी। यह जांच का विषय है। विद्यालय के मुख्य द्वार पर एक विद्युत ट्रांसफार्मर लगी हुई है, जिसे मुख्य द्वार से बदला जाना आवश्यक है। उन्होंने बिजली विभाग और शिक्षा विभाग को इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा है कि ऐसी घटना दोबारा न हो।

शिक्षा विभाग एवं बिजली विभाग की टीम ने भी किया निरीक्षण

घटना के बाद लातेहार शिक्षा विभाग के अस्सिटेंट इंजीनियर रघुनंदन उरांव, रोज मिंज प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निर्मला लता एवं बिजली विभाग के कनीय अभियंता अंकीत कुमार समेत कई लोगों ने विद्यालय भवन सहित परिसर की बिजली व्यवस्था की जांच करते हुए कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया एवं छात्रों का कुशल क्षेम जाना।

Latehar Balumath Latest News