Breaking :
||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…
Monday, April 29, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अवैध खनन में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

लातेहार : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन आदि के खिलाफ किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और नियमित जांच अभियान चलाकर अवैध खनन को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी से अवैध खनन एवं अवैध खनिजों के परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों पर दर्ज किये गये एफआइआर की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को नियमित छापेमारी करने तथा अवैध खनन में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खनिजों के परिवहन में नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाये।

उपायुक्त ने कोयला परियोजनाओं के महाप्रबंधकों को अपने क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। इसके लिए उपायुक्त ने पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों और प्रवेश-निकास बिंदुओं पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिला अंतर्गत सभी कोयला परियोजनाओं के महाप्रबंधकों को कोयला खदानों में रात के समय निगरानी हेतु प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि अवैध खनन एवं खनिज चोरी पर अंकुश लगाया जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, कोल कंपनियों के अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Latehar News Today