Wednesday, March 19, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में पागल कुत्ते का आतंक, आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटा

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित मुरपा मोड़ के पास एक पागल कुत्ते ने अपना आतंक मचाते हुए आधे दर्जन से अधिक राहगीरों को काट कर घायल कर दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घायल लोगों में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के रहमत नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद किताबउल, चट्टी टोला निवासी सामू प्रसाद, थाना क्षेत्र के जिलिंगा ग्राम निवासी विकास कुमार, हेबना ग्राम निवासी निर्मल महतो, हाथडीह ग्राम निवासी रवि यादव, करमटांड ग्राम निवासी प्रभु गंझू व बालू ग्राम अंतर्गत करमाही टोला निवासी मनोज यादव शामिल हैं।

सभी घायलों का इलाज बालूमाथ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने किया। उन्हें एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया। जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी लोग अपने-अपने काम से सड़क पर पैदल जा रहे इसी दौरान पागल कुत्ते ने उनपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।