पलामू: सात पुड़िया हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
पलामू : जिला मुख्यालय शहर मेदिनीनगर में सुदना रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से सोमवार को सुदना निवासी गोलू अंसारी को सात पुड़िया हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। टीओपी 3 के प्रभारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर से हेरोइन खरीद कर मोबाइल के जरिए शहर में बेचता है। टीओपी थ्री प्रभारी ने बताया कि इससे हेरोइन खरीदने वाले कौन लोग हैं, इसकी जांच की जा रही है मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, इसके लिए अभियान जारी है।

