Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: यहां देखें बालूमाथ की दिनभर की ताजा खबरें

लातेहार: मूसलाधार बारिश के बीच बालूमाथ में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा और झांकी, हजारों राम भक्तों ने लिया भाग

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी दशमी के अवसर पर देर शाम मूलाधार बारिश के बीच भव्य शोभायात्रा और झांकी निकाली गयी। जिसमें बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के हजारों राम भक्तों ने भाग लेकर जय श्री राम, जय हनुमान, एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाये। भव्य शोभायात्रा के दौरान मूसलाधार बारिश भी हुई। इस दौरान राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

राम नवमी व दशमी के अवसर पर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के महावीर मंदिर, मुरपा मोड, हरिजन मोहल्ला, कृष्णा पुरी, बड़का बालूमाथ, चट्टी टोला, टमटम टोला आदि मुहल्लो के साथ-साथ चेताग, नगड़ा, बेलवाड़ी, बसिया, पकरी, कोमर, चटुआग आदि क्षेत्र के राम भक्तों द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी। जबकि बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के आधा दर्जन से अधिक समिति द्वारा झांकियां निकाली गयी। बेहतर और काफी सराहनीय झांकी के दौरान अमरनाथ की गुफा, शिवलिंग का रुद्राभिषेक, शिव तांडव, ब्रज की होली, माता शबरी की कुटिया, गरूड़ पर सवार भगवान राम लक्ष्मण सीता, भगवान राम का विराट रूप, राम मंदिर का प्रारूप आदि प्रदर्शित किया गया।

इस दौरान राम भक्तों ने तलवार, लाठी-डंडे, फरसा आदि से अपने कला कौशल का भी प्रदर्शन किया। वहीं शोभायात्रा और झांकी में भाग लेने वाले रामनवमी पूजा समिति अध्यक्ष के साथ-साथ कला कौशल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को महावीर मंदिर रामनवमी पूजा समिति के तत्वधान में उन्हें तलवार बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम आज शनिवार की सुबह हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनवमी महावीर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने की। जबकि संचालन प्रेम प्रसाद गुप्ता ने किया। पुरस्कार वितरण का कार्य और राम भक्तों का संबोधन क्षेत्रीय सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक बैद्यनाथ राम, बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, समाजसेवी बबन कुमार सिंह, जीवन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, बालूमाथ मुखिया नरेश लोहारा, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा आदि ने संयुक्त रुप से किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लातेहार: रामघाट हनुमान मंदिर में फिर से लगाया गया घंटा, भजन कीर्तन का आयोजन

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : रामघाट हनुमान मंदिर में तीन पंचायत मुरपा, मारंगलोईया, भगिया के सभी प्रबुद्ध हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा सामूहिक प्रयास से चोरी गयी जगह पर पुनः घंटा स्थापित किया गया। पुजारी उमाकांत मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच घंटा स्थापित कराया। तत्पश्चात् हनुमान चालीसा एवं हरि कीर्तन कर दुष्टों का नाश करने के लिए लोगों ने मन्नत मांगी।

मालूम हो कि 2 सप्ताह पूर्व चोरों ने रामघाट मंदिर परिसर में लगे घंटा समेत कई सामग्रियों की चोरी कर ली थी। उसके बाद से मंदिर परिसर घंटा विहीन हो गया था नतीजतन श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए स्थानीय श्रद्धालुओं और गणमान्य लोगों ने बैठक कर मंदिर परिसर में घंटा लगाने का निर्णय लिया।

मौके पर गोपाल चंद्र यादव, लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा, डॉक्टर रोहन गोप, अनूप कुमार वर्मा, कामेश्वर वर्मा, नानू चौकीदार, अशोक यादव, बृजेश यादव, लक्ष्मण भगत, शिवदयाल कुमार, जगरनाथ महतो, राम लखन प्रसाद, जगन्नाथ यादव, अशोक यादव, मुखलाल साव, बंधन साव, विनोद कुमार समेत काफी लोग मौजूद रहे।

लातेहार: बालूमाथ में बारिश के साथ वज्रपात होने से दो मवेशियों की मौत

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : शनिवार को बालूमाथ प्रखंड के झाबर पंचायत अंतर्गत इचाक ग्राम के टोका टोला में बारिश के साथ वज्रपात होने से दो मवेशियों की मौत हो गयी। दोनों मवेशी टोका टोला निवासी प्रकाश भगत की बतायी जा रही है। जिसमें एक गाय और एक बैल शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों मवेशी घर के बाहर चारा खा रही थीं, इसी दौरान बारिश के साथ जोरदार वज्रपात हुई इसकी चपेट में आने से दोनों मवेशियों की मौत हो गयी। जिसकी सूचना पाकर मौके पर जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष ईश्वर उरांव पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए संबंधित किसान को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर पीड़ित परिवार के साथ पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी और पंचायत के पूर्व उप मुखिया विनोद उरांव समेत कई लोग मौजूद थे।

एफसीआई गोदाम के एजीएम के सेवानिवृत्त होने पर दी गयी विदायी, नये एजीएम का किया गया स्वागत

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम के एजीएम सह पंचायत सेवक सुरेश यादव के सेवानिवृत्त होने पर आज शनिवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गयी। साथ ही एफसीआई गोदाम के नये प्रबंधक आशीष रंजन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएसएलपीएस के बीपीएम आलोक कुमार ने किया। जबकि संचालन सुमित कुमार सिन्हा ने किया।

मौके पर सुरेश यादव ने कहा कि मैंने 22 वर्षों तक लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंडों में अपनी सेवा दी है। आप लोग भी बेहतर तरीके से कार्यों के प्रति जवाब देह बनते हुए कार्य करें तो कभी कोई परेशानी नहीं होगी। मौके पर सुरेश यादव द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गयी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित कई लोगों ने उन्हें अंग वस्त्र के साथ-साथ श्रीरामचरितमानस की पुस्तक भेंट की। मौके पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक के राजीव रंजन, पीडीएस दुकानदार मोहम्मद जुबेर, ओम प्रकाश जयसवाल, वीरेंद्र कुमार, ईश्वरी पासवान, रोहन गोप, विदेश्वर महतो, राजेश सिंह, मनोज पाठक, मोहम्मद नौशाद ,जुगल किशोर यादव, गौरी सिंह, नरसिंह सिंह, आदित्य प्रसाद, लक्ष्मण यादव, पंचायत सेवक गोपाल नाथ सिंह, सुमित कुमार सिन्हा, रीना कुमारी समेत कई जन वितरण प्रणाली दुकानदार और पंचायत सेवक के साथ-साथ काफी संखया में प्रखंड कर्मी मौजूद रहे।

Latehar Balumath News Today