Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Sunday, May 5, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: मजदूरी करने केरल जा रहा सतबरवा का मजदूर बीच रास्ते से लापता, मदद की गुहार

प्रेम पाठक/सतबरवा

सतबरवा : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना अंतर्गत दरुआ (चांपी) निवासी मंगर उरांव (30 वर्ष) पिता भुनू उरांव गत 10 जून को घर से मजदूरी करने के लिए केरल जाने के लिए निकला था। रास्ते में मानसिक संतुलन खराब होने के कारण वह भटक गया। नतीजतन वह आज तक घर वापस नहीं लौटा। जिससे उसके परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों ने सरकार व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।

परिजनों के मुताबिक भटकने के क्रम में उड़ीसा से एक ट्रक ड्राइवर ने फोन पर 17 जून को घरवालों से बात करवाई थी। फोन पर पत्नी से उसने जल्द घर लौटने की बात कही लेकिन समाचार लिखे जाने तक वह घर नहीं पहुंचा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मंगर उरांव के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य के इस तरह गायब हो जाने से परिजन काफी परेशान हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।

इधर, धावाडीह के समाजसेवी उमेश यादव सोमवार को मंगर उरांव के घर पहुंचकर परिजनों को दिलासा दिया। साथ ही आर्थिक मदद तथा राशन उपलब्ध करवाया।उन्होंने मंगर के जल्द से जल्द सकुशल घर पहुंचने का भरोसा दिलाया।

Palamu Satbarwa News Today