Saturday, March 22, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

बालूमाथ: 16 घंटे बाद डैम में डूबे युवक का शव बरामद, मछली पकड़ने के दौरान हुआ था हादसा

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगेया पंचायत अंतर्गत पंडरिया डैम में डूबे युवक का शव 16 घंटे के बाद बरामद कर लिया गया है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से शव को आज डैम से बाहर निकाला। मछली पकड़ने के दौरान बालूमाथ थाना क्षेत्र के लोहिया ग्राम निवासी रोबिन उरांव उर्फ रविन्द्र उरांव नामक युवक रविवार को डैम में डूब गया था। मृतक अपने पीछे बूढ़ी मां और पत्नी को छोड़ गया है। जिनका रो रो कर बुरा हाल है।

इधर, बालूमाथ थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वहीं घटना की सूचना पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा मृतक के परिजन के घर पहुंचकर उन्हें ढाढस बंधाया और अपनी ओर से हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सरकार से आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा के व विधवा पेंशन समेत अन्य सुविधायें देने की मांग की। इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Latehar Balumath News Today