Breaking :
||भीषण गर्मी और लू के कारण झारखंड में KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, सरकार ने जारी किया आदेश||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल
Monday, April 29, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार जिला कांग्रेस प्रभारी ने कहा- 15 दिन के अंदर जिला व विधानसभा कमेटी बनाकर हर बूथ में 10 युवाओं को जोड़ने का करेंगे काम

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : बुधवार को लातेहार परिषद् में युवा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव व लातेहार जिला प्रभारी रमन सिंह बंटी व प्रदेश महासचिव सह लातेहार जिला बीससूत्री सदस्य आफताब आलम ने शिरकत की।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लातेहार प्रभारी बंटी ने कहा कि हम 15 दिन के अंदर जिला व विधानसभा कमेटी बनाकर हर बूथ में 10 युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे।

वहीं, आफताब आलम ने कहा कि लातेहार जिले में यूथ कांग्रेस काफी मजबूत है, उसे और धार देते हुए कांग्रेस पार्टी मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ेगी। राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।

जिलाध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि लातेहार जिले के युवाओं ने दोनों विधानसभा चुनाव जीतकर बेहतरीन मिसाल पेश की है। भविष्य में लोकसभा जीतेंगे।

सुरेंद्र उरांव ने कहा कि हम अपने वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का पूरा फायदा उठाएंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से लातेहार विधानसभा अध्यक्ष शहादत हुसैन उर्फ टिंकु बाबू, मनिका विधानसभा अध्यक्ष मिथलेश पासवान, लातेहार विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष रजक, मनिका प्रखण्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, बिजेंद्र उरांव, अंसारी, विशाल पासवान, ज्ञानचंद पासवान, अभिषेक भारती, मोहन रवि, धनंजय यादव, प्रदीप यादव, ललीत, सकिल्दीप उरांव, सरयू उरांव, पवन रवि, रहमान अंसारी, हसीम अंसारी, रकीम अंसारी, तौफीक, गोल्डन, जबारुल, साबिर, राशिद अंसारी, अखलेश पासवान, मोहन राम, सुनील प्रसाद राज्य सांसद प्रतिनिधि समेत सैकड़ों जुझारू कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी लोगों ने एक स्वर में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की बात कही।