Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Sunday, April 28, 2024
पलामू प्रमंडल

पलामू में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार लुटेरे गिरफ्तार, लातेहार, पलामू, गढ़वा, व चतरा में था आतंक

पलामू वाहन चोर गिरोह

पलामू: जिला पुलिस ने चार अंतरराज्यीय वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से देशी कट्टा, बोलेरो और चार बाइक भी बरामद हुई है। गिरफ्तार लुटेरों का आतंक पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा और बिहार के गया, औरंगाबाद और रोहतास के इलाकों में था।

यह गिरोह राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों को लूट कर बिहार के औरंगाबाद इलाके में बेचता था। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से पलामू जिले के आसपास के इलाकों में लूट की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था।

दरअसल, नवंबर 2021 में पलामू सदर थाना क्षेत्र में प्रतीक राज नाम के युवक का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने अपहरण मामले के आरोपी विकास कुमार यादव को 22 मार्च को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार विकास के पास से चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। जिसकी चोरी की रिपोर्ट पड़वा थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की और गिरोह का भंडाफोड़ किया।

इस मामले को लेकर एसडीपीओ के विजयशंकर ने बुधवार शाम प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि पूरे मामले में सदर, चैनपुर, रेहला, पड़वा, टाउन थाने के अधिकारी व जवानों को मिलाकर तीन अलग-अलग टीमें बनाई गईं।

गठित टीम ने पुणे, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में छापेमारी की और चोरी और लूट के बाइक को जब्त किया, जबकि पुलिस की एक टीम ने छोटन कुमार पासवान, नीरज कुमार चंद्रवंशी और विशाल भुईयां को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ के विजयशंकर ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन छत्तरपुर का रहने वाला है और बिहार के इलाके के कई नाम गिरोह से जुड़े हुए है.

गठित टीम ने पुणे, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में छापेमारी कर चोरी व डकैती के आरोप में बाइक जब्त की, जबकि पुलिस की एक टीम ने छोटन कुमार पासवान, नीरज कुमार चंद्रवंशी और विशाल भुइयां को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ के विजयशंकर ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन छतरपुर का रहने वाला है और गिरोह से बिहार के कई नाम जुड़े हैं।

पलामू वाहन चोर गिरोह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *