Breaking :
||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी
Monday, May 6, 2024
झारखंड

आरोप : भाजपा के संपर्क में है हेमंत सरकार के दो विधायक, सरकार गिराने की हो रही साजिश

झारखंड सरकार गिराने की साजिश

झामुमो के अंदर सियासत गरमा गई है। पार्टी विधायक सीता सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम पर बीजेपी के संपर्क में रहने का आरोप लगा है। दोनों विधायकों की शिकायत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से हुई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन को दोनों विधायकों की गतिविधियों से अवगत करा दिया गया है। पार्टी के एक दर्जन से अधिक विधायकों ने इसकी शिकायत की है.

शिकायत करने वाले विधायकों का कहना है कि ये दोनों विधायक लगातार संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। साथ ही इनकी भूमिका संदिग्ध रही है। ऐसा मुमकिन है कि पार्टी नेतृत्व इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

मंत्री पद की दी जा रही है लालच

उन पर यह भी आरोप है कि वे दोनों दूसरे विधायकों को पद और पैसे का लालच दे रहे हैं। इसमें कांग्रेस के कुछ विधायक भी शामिल हैं। विधायकों को सही समय का इंतजार करने को कहा गया है।

क्या कहना है सीता सोरेन का

मैंने कोई पार्टी विरोधी काम नहीं किया है। सरकार गिराने की साजिश का आरोप झूठा है। जो सही है वह मैं निश्चित रूप से कहूँगी । जनता सब देख रही है। अगर गलत है तो मैं आवाज उठाती हूं। अंदर ही अंदर सब दुखी हैं। हम अपना काम कर रहे हैं। जो लोग सरकार गिराने की कोशिश में हैं वही मुझ पर आरोप लगा रहे हैं।

क्या कहना है लोबिन हेम्ब्रम का

मैं सरकार और संगठन के खिलाफ नहीं हूं। मैं सिर्फ स्थानीय नीति को लागू करने की बात कर रहा हूं। मैं सरकार द्वारा किए गए वादे को लागू करने की बात कर रहा हूं।1932 के खतियान को मैं लागू करने की बात कर रहा हूं। इसमें पार्टी और सरकार का विरोध कहां से आ गया ? आप अपनी सरकार में नहीं बोलेंगे तो कहां बोलेंगे? मैं बीजेपी के संपर्क में नहीं हूं। मैं झारखंड की जनता के संपर्क में हूं।

झारखंड सरकार गिराने साजिश