Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Sunday, April 28, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: अंचल अधिकारी ने दर्ज करायी बदसलूकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी

पलामू : जिले में तरहसी के अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह के कार्यालय में घुसकर उनसे बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। अंचल अधिकारी ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें गुरहा निवासी 28 वर्षीय अबुदरदा खान समेत 10-15 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस संबंध में अंचल अधिकारी के आवेदन के आधार पर धारा 147, 148, 323, 353, 427, 504 लगायी गयी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आवेदन में अंचल अधिकारी ने कहा है कि 24 मई की सुबह करीब 11.30 बजे अबुदरदा खान 10-15 साथियों के साथ जबरन अंचल कार्यालय में घुस गया और गाली-गलौज करने लगा। उन लोगों ने करीब एक घंटे तक हंगामा किया और सरकारी काम को बाधित किया। अबुदरदा खान बेहद हिंसक था और उसने एक लैपटॉप तोड़ दिया और कई सरकारी कागजात फाड़ दिये। बहुत समझाने पर भी वह समझने को तैयार नहीं था। अंचल अधिकारी ने थाना प्रभारी से अबुदरदा व उसके साथियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

सभी आरोप निराधार : अबुदरदा

इधर, अबुदारदा ने फोन पर कहा कि सीओ द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं की है। अंचल अधिकारी के कार्यालय में सीसीटीवी लगा है। इसके फुटेज से स्थिति स्पष्ट की जा सकती है। अबुदरदा ने कहा कि बेदानी मोड़ का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक करने का लिखित अनुरोध किया गया था। इस बीच वहां परशुराम चौक का बोर्ड लगा दिया गया। मामला एसडीओ के कोर्ट में गया है। वहां से स्थानीय स्तर पर रिपोर्ट मांगी गयी। सीओ ने वह रिपोर्ट भेज दी है। मैं और मेरे साथ आये लोग संबंधित रिपोर्ट की जानकारी लेने गये थे।