Monday, January 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार

पलामू : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की डालटनगंज बाजार शाखा के गेट पर गुरुवार की दोपहर तीन अपराधियों ने एक युवक से 63 हजार रुपये लूट लिये।

बताया जाता है कि जीएलए कॉलेज के पास रहने वाला विशाल कुमार सलोनी ऑयल कंपनी में काम करता है। पीएनबी की बाजार शाखा में 63 हजार रुपये जमा करने जा रहा था। गेट के पास सड़क पर तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसका रुपयों से भरा बैग लूट लिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर, सूचना मिलते ही शहर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, टीओपी वन के प्रभारी रेवा शंकर राणा सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गये। पुलिस पीड़ित युवक से आवश्यक जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है।