Breaking :
||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…
Sunday, April 28, 2024
गढ़वापलामू प्रमंडल

गढ़वा: श्री बंशीधर नगर अस्पताल के स्टोर रूम में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख

गढ़वा : जिले के श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल के स्टोर रूम में मंगलवार की सुबह आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की जानकारी होने पर दमकल की गाड़ी भी अस्पताल पहुंच गयी, लेकिन सड़क नहीं होने के कारण दमकल कर्मी आग नहीं बुझा पाये। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सुबह राजमती अस्पताल की सफाई के दौरान सफाईकर्मी ने स्टोर रूम से धुआं निकलते देखा तो ड्यूटी पर मौजूद कैसर आलम को सूचना दी। कैसर आलम ने डीएस डॉ. सुचित्रा को सूचना दी और अस्पताल कर्मियों के साथ आग बुझाने में जुट गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कुछ देर बाद डीएस भी अस्पताल पहुंचे, स्टोर रूम में आग देखकर ताला तोड़कर सामान बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्टोर रूम में रखी दवाइयां, फर्नीचर, पुराने दस्तावेज व अन्य सामान जल गया। अस्पताल की बाउंड्री में स्थित आम तोड़ रहे बच्चों द्वारा आग लगाने की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि, समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग की चपेट में कुपोषण उपचार केंद्र, दवा स्टोर रूम, प्रसव कक्ष, जले हुए स्टोर रूम के बगल में स्थित प्रसूति गृह भी आग की चपेट में आ सकता था, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।

इस संबंध में डीएस डॉ. सुचित्रा कुमारी ने बताया कि सफाई के दौरान सफाई कर्मी राजमती ने अस्पताल की चारदीवारी के पीछे कुछ बच्चों को आम तोड़ते देखा था। उन्होंने संभावना जतायी कि आम तोड़ते समय बच्चों ने ही आग लगा ली, जिससे स्टोर रूम जलकर राख हो गया।