पलामू: ऑनलाइन गेम में डेढ़ लाख रुपये हारने के बाद युवक ने रची अपहरण की झूठी कहानी
पलामू : ऑनलाइन गेम में डेढ़ लाख रुपये हारने के बाद एक युवक ने परिजनों को अपहरण और लूट की झूठी जानकारी दे दी। पुलिस से शिकायत और जांच के बाद यह राज खुला। युवक की सच्चाई सामने आ गयी। मामला मेदिनीनगर नगर थाना क्षेत्र के कनीराम चौक का है।
यहां के एक दुकानदार का बेटा संदीप अग्रवाल सोमवार को ऑनलाइन कैसीनो खेलते समय डेढ़ लाख रुपये हार गया। ये पैसे उसे दुकान में कुछ काम के लिए दिये गये थे। पैसे हारने के बाद युवक ने अपहरण और लूट की झूठी कहानी रची।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
परिजनों को बताया कि लातेहार इलाके में उसका अपहरण कर लिया गया और फिर उससे डेढ़ लाख रुपये लूट लिये गये। मंगलवार को जब पुलिस से शिकायत की गयी तो इसकी जांच की गयी और जांच में पता चला कि युवक ने ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे गंवाये थे। इसी वजह से उसने लूट की झूठी कहानी रची। युवक को शहर थाने लाया गया और जमकर फटकार लगायी गयी।
Palamu Latest News Today