Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा में शिक्षिका से रिश्वत लेते BRP रंगे हाथ गिरफ्तार

चतरा : शनिवार को चतरा में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बीआरपी को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर एक शिक्षिका से रिश्वत लेने के आरोप में हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) सच्चिदानंद सिंह को हजारीबाग एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीईओ के निर्देश पर बीआरपी ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर बीआरपी सच्चिदानंद सिंह दस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। पीड़िता नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी।

एसीबी ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद शनिवार को कार्रवाई करते हुए बीआरपी सच्चिदानंद सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आरोपी को अपने साथ हजारीबाग ले गयी।

Chatra BRP Arrested News