चंदवा की युवती ने बालूमाथ के युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप
लातेहार : चंदवा की एक युवती ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के जिलिंगा गांव निवासी जितेंद्र राम पिता लालजी राम पर 5 साल से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया है।
आवेदन में युवती ने बताया है कि जितेंद्र राम ने शादी का प्रलोभन व बहला-फुसलाकर हमारे साथ 2018 से यौन शोषण कर रहा है। आवेदन में उसने उसने पैसे ठगने का भी आरोप लगाया है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
युवती ने आवेदन में आगे बताया है कि उसने मेरे नाम से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल खरीद ली है। जिसका किस्त भी वह जमा नहीं कर रहा है। युवती ने आवेदन में पुलिस से अनुरोध करते हुए उस युवक से छुटकारा दिलाने की अपील की है ताकि वह अपनी मर्जी से जीवन जी सके। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस जांच में जुटी है।