Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ शनिवार को झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। पिछले शुक्रवार शाम पांच बजे मुख्यमंत्री की ओर से ईडी के अधिवक्ता को याचिका की प्रति उपलब्ध करायी गयी थी।

मुख्यमंत्री ने ईडी समन मामले में दायर रिट याचिका को सुप्रीम कोर्ट से हाई कोर्ट जाने की अनुमति को आधार बनाया है। साथ ही ईडी को उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश पारित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने ईडी पर निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पीएमएलए 2002 की धारा 50 और 63 की वैधता को चुनौती दी है।

मुख्यमंत्री का कहना है कि पीएमएलए में किया गया प्रावधान संविधान द्वारा दिये गये मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। ईडी को पीएमएलए की इन धाराओं के तहत किसी का बयान दर्ज करते समय गिरफ्तार करने का अधिकार है।

दरअसल, 23 सितंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए चौथा समन जारी कर उन्हें पेश होने के लिए कहा है। हालांकि, डीएसपी प्रमोद मिश्रा एवं सरफुद्दीन खान के मामले में ईडी के समन को चुनौती वाली याचिका पर हाई कोर्ट ने इनकी पूछताछ के लिए ईडी में उपस्थिति दर्ज कराने पर गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया था।

Jharkhand CM Hemant Soren reached High Court