Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Sunday, April 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

बिहार के साइबर अपराधी झारखंड से करते थे ठगी, 16 गिरफ्तार

बोकारो : बोकारो पुलिस ने साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर बड़ी करवाई की है। बारी-कॉपरेटिव और मनमोहन कॉपरेटिव के आवासों में छापा मार कर कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी आवास को किराये पर लेकर साइबर फ्रॉड करते थे। पकड़े गये सभी लोग बिहार के नालंदा, नवादा, जमुई, शेखपुरा सहित अन्य जिलों के रहने वाले हैं। इनमें अधिकतर 18 से 30 वर्ष के युवक हैं। साइबर अपराध से जुड़े दस्तावेजों के अलावा आरोपियों के पास से 100 और 200 के नकली नोट भी बरामद हुए हैं।

डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बारी कॉपरेटिव के आसपास किराये के घरों में रहकर कुछ बाहरी लोगों के द्वारा साइबर अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के बाद रविवार को पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। जिसमें बारी कॉपरेटिव प्लॉट संख्या 119 से कुल 05 लोग तथा मनमोहन कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट नं.-647 से कुल 11 लोग पकड़े गये। इन लोगों के पास साइबर अपराध से संबंधित कई दस्तावेज एवं मोबाइल फोन, नकली नोट, पैम्फलेट, ऑफर लेटर इत्यादि कई समान बरामद किया गया है।

पूछताछ में इन सभी के द्वारा बताया गया कि ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर अपना ऐड पोस्ट करते हैं तथा जो लोग इस प्रलोभन में आ जाते हैं, उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मोटी रकम की ठगी करते हैं। साथ ही साथ ऑनलाइन खरीददारी करने वाले लोगों का डाटा प्राप्त कर ये लोग उन्हें लॉटरी जीतने का झांसा देते हुए उनके पते पर कुरियर के माध्यम से विनर लेटर एवं कूपन भेजते हैं, जिसमें अंकित हेल्पलाइन नंबर एवं कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड अंकित मिलता है। तब कस्टमर हेल्पलाइन नं. पर संपर्क करते हैं, जो इनके पास लग जाता है, तथा इनाम की राशि या वाहन के मुताबिक उनसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर मोटी रकम ठग ली जाती है।

डीएसपी ने बताया कि इन सभी लोगों के द्वारा बताया गया है कि इनका सरगना सुमित नाम का व्यक्ति है, जो पटना में निवास करता है। उसी के दिशा-निर्देश में ये सारा काम करते हैं। पकड़े गये आरोपियों ने कूरियर कंपनी का स्टाफ बता कर मकान किराये पर लिया था। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Jharkhand Cyber criminals Arrested