Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगढ़वाझारखंडपलामू प्रमंडल

जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत

गढ़वा : हम बात कर रहे हैं झारखण्ड के गढवा जिले के रंका प्रखंड मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर दूधवल पंचायत के नागारी गांव की। इस गांव में आजाद भारत के बाद पहली बार इस गांव में पहुंची है सरकार और सरकारी अमला। यह गांव पहले नक्सलियों के कब्जे में था। यहां नक्सली कभी जन अदालत लगाया करते थे। मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव था। लेकिन आज परिस्थितियां बदली हैं और ऐसी बदली है कि अब यहां सरकार और सरकारी सुविधा पहुंच रही है। उक्त बातें गढवा के विधायक सह राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कही।

श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने ऐसी ऐसी योजना जनता के लिए लागू की हैं जिससे आज पिछड़े इलाकों के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ मिल रहा है। आज दूधवल पंचायत के नागारी गांव में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस गाँव में पहली बार कोई जनप्रतिनिधि पूरे सरकारी तंत्र के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम में मंत्री मिथिलेश ठाकुर का एक अलग ही तेवर देखने को मिले। उन्होंने जनता से रुबरु होते हुए झारखण्ड सरकार की सभी योजनाओं को काफी बारीकी से समझाया।

Garhwa Latest News Today
Garhwa Latest News Today

उन्होंने बताया कि राज्य की हेमंत सरकार ने आपलोगों के लिए नयी योजना लॉन्च किया है, अबुआ आवास। इस योजना में लाभुकों को दो लाख रूपये तक मिलेंगे और तीन कमरे का मकान बन सकेगा। वहीं उन्होंने कई लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित भी किया। उन्होंने कहा कि यह विपक्षी पार्टियों के लिए आइना है क्योंकि इतनी सुदूरवर्ती गाँव में भी इतनी भीड़ है। उन्होंने कहा की एक जमाना था जहां कभी नक्सलियों का दरबार लगा करता था। लेकिन आज परिस्थिति ठीक उलट गयी हैं और अब यहां पर सरकार का दरबार लग रहा है और लाभुक योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम मे मंत्री ने स्टॉल का निरीक्षण भी किया।

Garhwa Latest News Today