Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ

रांची : एनआईए ने कुख्यात नक्सली कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार को रिमांड पर लिया है। अगले तीन दिनों तक एनआईए बुलबुल जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट को लेकर अमन और जतरू से पूछताछ करेगी।

दोनों कुख्यात नक्सलियों से पूछताछ के लिए एनआईए द्वारा पांच दिन की रिमांड अवधि की मांग की गयी थी। हालांकि कोर्ट ने फिलहाल सिर्फ दो दिन की रिमांड मंजूर की है। दोनों माओवादी कमांडर रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। एनआईए ने बुलबुल जंगल में चल रहे नक्सली ऑपरेशन के दौरान हुए सिलसिलेवार धमाकों के सिलसिले में पूछताछ के लिए नक्सली अमन और जतरू को रिमांड पर लिया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गौरतलब है कि झारखंड के लोहरदगा जिले के नक्सल प्रभावित बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान कई आईईडी विस्फोट हुए। इस दौरान नक्सलियों ने कई हथकंडे भी अपनाये। इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के कई जवान भी घायल हुए थे।

लोहरदगा के पेशरार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसे एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच की जा रही है। इस धमाके की योजना बनाने में कई बड़े नक्सलियों के शामिल होने की संभावना है। इस बात की भी जानकारी है कि इलाके में कई जगहों पर अब भी गोला-बारूद छुपा कर रखा हुआ है। एनआईए की सूचना पर कई जगहों से गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

Jharkhand Naxal news