Breaking :
||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड: अब सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगा हलवा और लड्डू

रांची : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब हलवा और लड्डू मिलेगा। इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। मध्याह्न भोजन के लिए 9 करोड़ 72 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। यह जानकारी झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को दी है।

निदेशक ने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2023-24 हेतु भारत सरकार द्वारा अनुमोदित बजट के आधार पर जिलों को सामग्री लागत (केन्द्रांश एवं राज्यांश) दी जायेगी। अप्रैल, 2023 से मार्च, 2024 तक 253 दिनों के लिए शेयर) मद में राशि का आवंटन पोर्टल आधार पर किया गया है।

निदेशक ने लिखा है कि मध्याह्न भोजन के अतिरिक्त सामग्री लागत की आवंटित राशि से रागी (मडुआ) हलवा/रागी लड्डू उपलब्ध कराया जाना है। फिलहाल आवंटित राशि से आठ दिनों के लिए व्यय का प्राधिकार दिया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधीक्षक विद्यालय को आवंटित राशि का उपावंटन प्रखंड स्तर पर तीन दिनों के अंदर एवं प्रखंड स्तर पर सात दिनों के अंदर सुनिश्चित करेंगे।

रागी (मडुआ) हलवा/लड्डू हेतु केन्द्रांश एवं राज्यांश की राशि 4.15 रूपये प्रति छात्र की दर से आठ दिनों (माह में 4 दिन) हेतु आवंटित की गयी है।

रागी लड्डू प्रत्येक सप्ताह बुधवार को (कार्य दिवस के अनुसार) देना चाहिए। यदि बुधवार कार्य दिवस नहीं है तो इसे अगले कार्य दिवस पर दिया जाना चाहिए।

रागी (मडुआ) का हलवा/लड्डू बनाने की विधि नमूने के तौर पर पत्र के साथ संलग्न है। साथ ही, कुक सह सहायक के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल में भी इसका उल्लेख किया गया है।

Jharkhand Latest News Today