Breaking :
||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा||पलामू: चतरा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सतबरवा के सरकारी शिक्षक कर रहे थे नारेबाजी, वीडियो वायरल||पलामू: प्रेम प्रसंग में युवक ने फां*सी लगाकर की आत्म*हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Friday, May 10, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबर

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 25 लाख रुपये तक मिलेगा लोन

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

रांची : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड ने इस संबंध में सूचना जारी की है। इसके तहत आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग) के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि, यह भी कहा गया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। ऐसे में सभी जिलों के जिला कल्याण पदाधिकारी के स्तर से कहा गया है कि रोजगार सृजन योजना के लिए योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन ही आवेदन करें। इसके लिए वेबसाइट www.cmegp.jharhand.gov.in की मदद लेनी होगी। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कल्याण कार्यालय, संबंधित बीडीओ, संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

गौरतलब है कि राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना शुरू की है। इस योजना के जरिये युवाओं को 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है। इसमें अनुदान राशि भी शामिल है। इस योजना के तहत अब तक पांच हजार से अधिक युवाओं के बीच 77 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ऋण के रूप में वितरित की जा चुकी है। सरकार का फोकस खासकर आरक्षित वर्ग के युवाओं को इसके जरिये आत्मनिर्भर बनाने पर है।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना