Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: घूसखोर सीओ और राजस्व उप निरीक्षक दलाल के माध्यम से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रांची के रातू सीओ (सर्कल ऑफिसर) और राजस्व उप निरीक्षक को दलाल के माध्यम से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी रातू अंचल कार्यालय से की गयी।

एसीबी ने गुरुवार को बताया कि रातू निवासी राम सागर साव ने एसीबी को लिखित शिकायत दी थी कि उन्होंने रातू अंचल में म्यूटेशन (खारिज-खारिज) के लिए आवेदन दिया था। राजस्व उपनिरीक्षक ने इसके बदले में उनसे 28 हजार रुपये की मांग की। यह भी कहा कि अगर पैसा नहीं देना चाहते हो तो सीओ साहब से मिल लो। वह भी उतनी ही रकम मांगेगा। अनुरोध करने पर 25 हजार रुपये की मांग की गयी।

एसीबी एसपी सादिक रिजवी ने बताया कि मामले की जांच की गयी तो आरोप सही पाये गये। इसके बाद टीम ने सीओ प्रदीप कुमार और राजस्व उपनिरीक्षक सुनील कुमार को दलाल जफर अंसारी के माध्यम से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद सीओ के आवास इंद्रपुरी रोड नंबर 1 पर छापेमारी के दौरान 2 लाख 3 हजार 400 रुपये नकद बरामद किये गये। राजस्व उपनिरीक्षक के हरमू कॉलोनी एलआईजी फ्लैट बी-99 स्थित आवास पर भी छापेमारी की गयी, लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ratu CO arrested taking bribe