Monday, January 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में अवैध शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, बिहार में खपाने की थी तैयारी, कार जब्त

पलामू : जिले के हुसैनाबाद में मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने झारखंड से बिहार तस्करी कर ले जायी जा रही शराब की खेप के साथ सन्नी कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मोटर साइकिल से स्कॉट कर ब्लू रंग की टाटा नेक्सोन गाड़ी में अवैध शराब की खेप को हुसैनाबाद (जपला) से लोडकर नहर रोड के रास्ते सोन वर्षा, लोटनिया तथा एकौनी में स्थित ईंट भट्ठा होकर बिहार ले जाने की तैयारी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए देशी शराब टनाका की बोतल 37 पेटी में 1896 पीस बोतल, मोबाइल एवं ब्लू रंग की टाटा नेक्सोन गाडी (कार) (रजि. जेएच 02 एवी 7447) के साथ सन्नी सिंह (25) को गिरफ्तार किया गया।

एसडीपीओ ने बुधवार को बताया कि इस परिपेक्ष्य में हुसैनाबाद थाना में उत्पाद अधिनियम अंकित किया गया है। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त सन्नी सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

छापामारी दल में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिह, एसआई संजय कुमार यादव, आरक्षी-753 राजेन्द्र मोची, आरक्षी-1839 रमेश कुमार, आरक्षी-1631 जय प्रकाश कुमार शामिल थे।

Palamu Latest Crime News