Breaking :
||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका
Monday, April 29, 2024
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी, मैट्रिक के लिए चार व इंटर के लिए बनाये गये तीन परीक्षा केंद्र

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

मैट्रिक के 1356 जबकि इंटर के 822 परीक्षार्थी होंगे शामिल

लातेहार : झारखंड जैक द्वारा द्वारा 24 मार्च से आयोजित की जाने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर बालूमाथ में तैयारियां पूरी कर ली गई है। बालूमाथ में मैट्रिक के लिए 4 एवं इंटर के लिए 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

मैट्रिक परीक्षा के लिए बालूमाथ राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय तथा झावर उत्क्रमित उच्च विद्यालय को बनाया गया है।

जबकि इंटर की परीक्षा के लिए बालूमाथ राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है।

इस संबंध में बालूमाथ स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे की इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया गया है।

इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए एक सौ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है इसके अलावा सभी केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल केंद्र अधीक्षक दंडाधिकारी और उड़नदस्ता टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। बालूमाथ प्रखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के 1356 तथा इंटर के 822 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *