बालूमाथ में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी, मैट्रिक के लिए चार व इंटर के लिए बनाये गये तीन परीक्षा केंद्र
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
मैट्रिक के 1356 जबकि इंटर के 822 परीक्षार्थी होंगे शामिल
लातेहार : झारखंड जैक द्वारा द्वारा 24 मार्च से आयोजित की जाने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर बालूमाथ में तैयारियां पूरी कर ली गई है। बालूमाथ में मैट्रिक के लिए 4 एवं इंटर के लिए 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
मैट्रिक परीक्षा के लिए बालूमाथ राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय तथा झावर उत्क्रमित उच्च विद्यालय को बनाया गया है।
जबकि इंटर की परीक्षा के लिए बालूमाथ राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है।
इस संबंध में बालूमाथ स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे की इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया गया है।
इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए एक सौ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है इसके अलावा सभी केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल केंद्र अधीक्षक दंडाधिकारी और उड़नदस्ता टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। बालूमाथ प्रखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के 1356 तथा इंटर के 822 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे।