Breaking :
||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा||पलामू: चतरा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सतबरवा के सरकारी शिक्षक कर रहे थे नारेबाजी, वीडियो वायरल||पलामू: प्रेम प्रसंग में युवक ने फां*सी लगाकर की आत्म*हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Friday, May 10, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: मोटर यान निरीक्षक ने बालूमाथ में वाहन जांच अभियान चलाकर लगाया जुर्माना

लातेहार : बुधवार की शाम लातेहार जिला मोटरयान निरीक्षक सुनील कुमार राम ने बालूमाथ थाना परिसर के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस जांच अभियान के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गयी। इस दौरान हेलमेट व अन्य कागजात की जांच की गयी। वहीं चार पहिया वाहनों के सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गयी।

जांच के दौरान कई लोग बिना हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस के पाये गये। मौके पर ही ऑफलाइन और ऑनलाइन चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला गया और अगली बार से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की हिदायत दी गयी।

इस जांच में बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक ताल केश्वर दास समेत बालूमाथ थाना के जैप, एसआईआरबी के सशस्त्र शामिल थे।

Balumath Latehar Latest News