Tuesday, February 11, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत बालूमाथ के दो पंचायत के लाभुकों के बीच गैस चूल्हा व कनेक्शन का वितरण

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत मुरपा एवं गणेशपुर पंचायत सचिवालय में मंगलवार को हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत कार्यक्रम में पहुंचे प्रचार वाहन रथ में लगे एलईडी के माध्यम से बीडीओ क्लिप दिखाकर उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जलजीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री योजना , प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहिए ताकि आप सुखी और समृद्ध जीवन जी सकें। इस दौरान प्रिंस गैस एजेंसी ने आधा दर्जन से अधिक लाभुकों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया।

इस मौके पर मूरपा पंचायत के मुखिया अजय टाना भगत, गणेशपुर पंचायत के मुखिया परमेश्वर उरांव, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक आशीष केशरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष पांडेय, भाजपा युवा नेता अमित कुमार सहित जेएसपीएल के कई कर्मी मौजूद रहे।

Balumath Latehar Latest News