Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Saturday, April 27, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: यहां देखें बालूमाथ की तीन ताजा खबरें

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

सीसीएल के सहायक उप सुरक्षा निरीक्षक को सेवानिवृत पर दी गई विदाई

लातेहार : सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक ने सीसीएल की सेवा से सेवानिवृत्त हुए भीष्म मुंडा को उनके सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गयी। 31 अक्टूबर को सीसीएल की सेवा का कार्यकाल पूरा करने वाले भीष्म मुंडा मगध कोल परियोजना में सहायक उप सुरक्षा निरीक्षक(ASSI) के पद पर कार्यरत थे।

समारोह में मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ, मगध परियोजना के परियोजना पदाधिकारी सदाला सत्यनारायना, खान प्रबंधक मोहम्मद अकरम सहित परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी एवं परियोजना के सुरक्षा कर्मी भी शामिल हुए।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

महाप्रबंधक सहित उपस्थित सभी अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारि भीष्म मुंडा को कंपनी के प्रति उनकी अथक सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और उनके जीवन के दूसरे भाग के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सभी सुरक्षा कर्मियों ने भी भीष्म मुंडा को सेवानिवृत्ति के बाद उनके सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना की। कार्यक्रम की सफलता में परियोजना में प्रधान सुरक्षा गार्ड (HSG) के पद पर कार्यरत धरमनाथ सिंह एवं उनकी सुरक्षा टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

नवनियुक्त अंचलाधिकारी को उपप्रमुख ने गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत

लातेहार : बालूमाथ अंचल के नवनियुक्त अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर को प्रखंड उपप्रमुख कामेश्वर राम ने औपचारिक मुलाकात करते हुए गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर उप प्रमुख ने अंचल अधिकारी से जमीन संबंधित कई समस्याओं पर विचार विमर्श किया। जिसपर अंचल अधिकारी ने कहा की लंबित पड़े जमीन संबंधित मामले को जल्द निपटारा करना मेरी पहली प्राथमिकता है।

इस मौके पर शिवनारायण साव, मंगल गंझू, महेंद्र प्रसाद साव, राजेंद्र प्रसाद साव, प्रदुम यादव, हरिहर साव, पवन प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे।

जिला परिषद उपाध्यक्ष के प्रयास से मृतक के शरीर को वापस भेजा लातेहार

लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष की पहल पर डेड बॉडी को वापस लातेहार लाया गया। परिजनों उपाध्यक्ष के प्रति आभार जताया है।

बता दें कि गुरुवार की रात अंजुम खातून, (16 वर्ष) (लावागड़ा, हेरहंज) को सांप काटने के कारण सदर अस्पताल लातेहार से रिम्स के लिए 108 के एंबुलेंस से रेफर किया गया। रांची ले जाने के क्रम में अंजुम ने कुडू पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मरीज की मौत के बाद एंबुलेंस चालक ने मृतक के शरीर को वापस लातेहार ले जाने से मना कर दिया।

इसकी सूचना प्राप्त होते ही कुडूअंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने मृतक के भाई इरशाद अंसारी से उनके मोबाइल पर बात की। उनके द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस वाले उनकी बहन की डेड बॉडी को वापस नहीं ले जाना चाहता। वह अत्यंत गरीब परिवार से हैं क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा।

इसके बाद अंचल अधिकारी अपनी धर्मपत्नी अनीता देवी उपाध्यक्ष जिला परिषद लातेहार के साथ तुरंत कुडू सामुदायिक अस्पताल पहुंचकर सदर अस्पताल लातेहार से बातचीत कर कुडू चिकित्सा प्रभारी से मृतक की पर्ची बनवा कर डेड बॉडी को वापस लातेहार भिजवाया l

कुछ दिनों पूर्व भी एक एंबुलेंस चालक द्वारा इनकार के बाद भी प्रशासनिक पहल करते हुए खैराही बालू के रहने वाले मृतक मुन्ना उरांव का शव कुडू से वापस बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था।